मंजिल के करीब मजिल की चाहत नही मुझको...
सेहरा पे तपकर बारिश से भी राहत नहीं मुझको...
तड़पती रही रूह जिस हुस्न-ऐ-यजदान के लिए...
खुदा के नूर से भी अंधियारे में उजाला नहीं मुझको...
हुस्न-ऐ-रानाई की तमन्ना लिए मैं जिया जिसकी...
उसके आगोश में आकर भी पर सुकून नहीं मुझको...
तख्त-ओ-ताज का खवाब लहू बहाकर हासिल हुआ...
रहनुमा-ऐ-मुल्क बनके भी अब जूनून नहीं मुझको...
जिंदगी देगी मुझे मेरे जीने का सिला शायद कोई...
ये उम्र जी भी ली मगर जीने से कुछ हासिल नहीं मुझको...
भावार्थ...
No comments:
Post a Comment