जब जिंदगी मेरी तरह नहीं चलती।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
जब तकदीर अपना सा रुख लेती है।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
जब मेरी उम्मीद कहीं छुप के रोती है।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
जब अरमानों का दम कहीं घुटा है।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
जब कोई मुड़कर भी नहीं देखता अपनों में।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
जब भी भीड़ में तन्हाई खाने लगती है।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
हाले दिल अब ऐसा हो गया है की जब मन करता है।
में कहता हूँ, जीवन है चलता रहता है।
No comments:
Post a Comment