Thursday, February 14, 2008

एक मुलाकात !!

रात ठंडी थी और में अजनबी था उसके लिये।
वो ठिठुरती रही, और सोचती रही कि।

मेरे आगोश में आने के लिये उसको बेहया बनना होगा !!!
-------------------------------------------
मैंने उसको देखा भी नहीं ठीक से, अँधेरा था।
उसने भी सूरत छुपानी चाही झिझक कर।

पर बिजली की कड़क उसकी एक झलक दिखला ही गई !!!
-------------------------------------------
साँस रुक सी गई पल भर के लिये।
सिरहन दौड़ गई भीतर नसों में उसकी खुशबू से।

कभी सोचा भी नहीं था, की उस बेवफा से ऐसे मिलाएगा खुदा !!!
-------------------------------------------
भावार्थ ...

No comments: