अपनी शर्तो पे तुम जिंदगी जी कर तो देखो।
तौड़ कर सारी उमीदें यहाँ जी कर तो देखो।
न करो ख़ुद से वादा न ही दूसरो से कभी, ।
वादा न हो कोई , ऐसे कभी जी कर तो देखो।
वो करो जिसमें तुम ख़ुद को ही भूल जाओ।
दुनिया की परवाह छोड़ यहाँ जी कर तो देखो।
चाहो उसे जिसके लिए तुम उसकी दुनिया हो।
बिखेर के सारी खुशिया उसपे जी कर तो देखो।
उमीदों को तो जिया है तुमने अभी तक 'अजय'
आज अपने अरमानों को भी जी कर तो देखो।
अपनी शर्तो पे तुम जिंदगी जी कर तो देखो।
तौड़ कर सारी उमीदें यहाँ जी कर तो देखो।
भावार्थ ...
No comments:
Post a Comment