Thursday, February 14, 2008

मौत तू ही सही !!!

जानेऔर अनजाने का भेद मिटा जाता है।

अपने और पराये का भेद मिट जाता है।

हिंदू और मुसमान का भेद मिट जाता है।

अमीर और गरीब का भेद मिट जाता है।

मर्द और औरत का भेद मिट जाता है।

मौत तू ही सही !!! शुक्र है चलो !!!

कुछ तो है जो सबको मिलता है।

2 comments:

Raji Chandrasekhar said...

आप ने सही कहा है । यह है समाजवाद का सच्चा उदाहरण ।
आप का
रजी चन्द्रशॆखर
http://rajichandrasekhar.wordpress.com/2008/02/13/%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Bhavarth-The message beneath the music said...

Thanx Raji Chandra sekhar...