Friday, August 7, 2015

ये जमीं ये मेरा आसमाँ

ये  जमीं ये मेरा आसमाँ
बड़ा  खूबसूरत है ये जहाँ
मेरी जिंदगी परवाज़ है
हो फ़िज़ा मेरी  मैं उड़ूँ जहाँ

ये  जमीं ये मेरा आसमाँ
बड़ा  खूबसूरत है ये जहाँ

कभी  धुप लिख के आसमाँ
हमने सुनहरी कर दिया
फिर  षूप बांध के पाँव में
हम उड़े हैं हवाओं में

ये  जमीं ये मेरा आसमाँ
बड़ा  खूबसूरत है ये जहाँ

कभी वक़्त उठा के सरो पे हम
और आग लेके परों  पे हम
कभी छाँव लेके हम कहीं
हम उड़ें जहाँ हवा नहीं

ये  जमीं ये मेरा आसमाँ
बड़ा  खूबसूरत है ये जहाँ

मेरी जिंदगी परवाज़ है
हो फ़िज़ा मेरी  मैं उड़ूँ जहाँ
ये  जमीं ये मेरा आसमाँ
बड़ा  खूबसूरत है ये जहाँ

गुलज़ार
Biography of APJ Kalam
https://www.youtube.com/watch?v=hBLa-D-MiVU

No comments: