उम्र की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
जिनसे है खुशियों की चाहतें
उनसे है मिलती हमें आहते
अपनों की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
खाब के कांटो में हम फंस रहे
दरिया- ए- उम्मीद में धंस रहे
सपनो की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
कौन हूँ मैं कौन है मेरा खुदा
कौन है हो गया जिससे जुदा
निराकार की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
उम्र की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
जिनसे है खुशियों की चाहतें
उनसे है मिलती हमें आहते
अपनों की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
खाब के कांटो में हम फंस रहे
दरिया- ए- उम्मीद में धंस रहे
सपनो की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
कौन हूँ मैं कौन है मेरा खुदा
कौन है हो गया जिससे जुदा
निराकार की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
उम्र की कैद में है जिंदगी
साँसों की कैद में है जिंदगी
भावार्थ
१५/०८/२०१६
" Freedom from chains of Human Psychology"
Happy Independence day !!!
No comments:
Post a Comment