खलिश मिटाने की तरकीब बता दे मौला।
अगन बुझाने की तरकीब बता दे मौला।
किसको देखू और किसके आगे मूंदूं आँखें।
पलको को कुछ ऐसा हुनर सिखा दे मौला।
झूठ है या सच है कहने वाले का अफसाना ।
लबो की हरकत ही समझादे मुझको मौला।
आ न जाए मौत मुझे बस यू चलते चलते ।
बस मंजिल की एक झलक दिखे दे मौला।
कहीं से आ जाए नूर खुदा का आन्खियो में।
मिट जाए हर खलिश और ये तपन मौला।
भावार्थ...
अगन बुझाने की तरकीब बता दे मौला।
किसको देखू और किसके आगे मूंदूं आँखें।
पलको को कुछ ऐसा हुनर सिखा दे मौला।
झूठ है या सच है कहने वाले का अफसाना ।
लबो की हरकत ही समझादे मुझको मौला।
आ न जाए मौत मुझे बस यू चलते चलते ।
बस मंजिल की एक झलक दिखे दे मौला।
कहीं से आ जाए नूर खुदा का आन्खियो में।
मिट जाए हर खलिश और ये तपन मौला।
भावार्थ...
2 comments:
tumhaare bhavarth se khlish to mittee hai thodi - thodi .
Thanks a lot chachiji...
Post a Comment