ये वक़्त की डगर
ये वक़्त की डगर
हम है चले मगर
नहीं मंजिल दूर तक
मंजिल दूर तक
तनहा रास्ते
चलें किसके वास्ते
नहीं मंजिल दूर तक
मंजिल दूर तक
थक गए कदम
होश खो चुके हम
नहीं मंजिल दूर तक
मंजिल दूर तक
आँख हैं बोझिल
बिखरा है दिल
नहीं मंजिल दूर तक
मंजिल दूर तक
भावार्थ
१३/०९/२०१५
No comments:
Post a Comment