दोनों को था "एक" पर यकीं मगर
तेरा सच मेरा सच कभी एक न था
मंजिल थी दोनों की एक मगर
तेरा रुख मेरा रुख कभी एक न था
आंसू थे दोनों की आँखों में मगर
तेरा दुःख मेरा दुःख कभी एक न था
हमसफ़र तो थे मगर हमनवा नहीं
तेरा मन मेरा मन कभी एक न था
भावार्थ
१६/०९/२०१५
No comments:
Post a Comment