हर लफ्ज़ तेरा एक दरिया है
हर शेर तेरा एक समंदर है
एक दुनिया है तेरी ग़ज़लें
जाने क्या क्या उसके अंदर है
भावार्थ
ग़ालिब की ग़ज़लों के बारे में...
हर शेर तेरा एक समंदर है
एक दुनिया है तेरी ग़ज़लें
जाने क्या क्या उसके अंदर है
भावार्थ
ग़ालिब की ग़ज़लों के बारे में...
1 comment:
भावार्थ जी आपकी यह गजल बहुत ही अच्छी है। आप ऐसी ही सुन्दर रचनाओं को शब्दनगरी पर भी लिख सकते हैं जो की पूर्णतयः हिंदी में है । वहां पर भी शेर पढ़ व् लिख सकते हैं।
Post a Comment