मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौंसला हो तो फासला क्या है
वो सजा दे कर दूर जा बैठा
इससे पूछो मेरी सजा क्या है
जब भी चाहेगा छीन लेगा वो
सब उसीका है आपका क्या है
तुम हमारे करीब बैठे हो
अब दुआ कैसी और दवा क्या है
चांदनी आज किसलिए कम है
चाँद की आँख में चुभा क्या है
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौंसला हो तो फासला क्या है
हौंसला हो तो फासला क्या है
वो सजा दे कर दूर जा बैठा
इससे पूछो मेरी सजा क्या है
जब भी चाहेगा छीन लेगा वो
सब उसीका है आपका क्या है
तुम हमारे करीब बैठे हो
अब दुआ कैसी और दवा क्या है
चांदनी आज किसलिए कम है
चाँद की आँख में चुभा क्या है
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौंसला हो तो फासला क्या है
आलोक श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment