अब बता भी दो
अधबुने अफ़साने जो तूने बनाये थे
तन्हाई कि स्याही में डूबकर
वो अधूरे खाब जो तूने सजाये थे
अब बता भी दो
अब बता भी दो
सुर्ख आँखों में क्यों जागती है रातें
अजनबी के अनछुए एहसास को
सोच सोच कर क्यूँ कांपती है रातें
अब बता भी दो
अब बता भी दो
दर्द कब तक लहू बन कर बहेगा
रिवाज़ों के सांचे में खामोश
कब वजूद तेरा उठ कर कहेगा
अब बता भी दो
अब बता भी दो
कब तू जिस्म से उठ कर भी जानी जायेगी
कब दोगलेपन का चस्मा उतरेगा
दुनिया में कब तेरी हस्ती भी मानी जायेगी
अब बता भी दो
~ भावार्थ ~
Happy Women's Day
8/03/2014
अधबुने अफ़साने जो तूने बनाये थे
तन्हाई कि स्याही में डूबकर
वो अधूरे खाब जो तूने सजाये थे
अब बता भी दो
अब बता भी दो
सुर्ख आँखों में क्यों जागती है रातें
अजनबी के अनछुए एहसास को
सोच सोच कर क्यूँ कांपती है रातें
अब बता भी दो
अब बता भी दो
दर्द कब तक लहू बन कर बहेगा
रिवाज़ों के सांचे में खामोश
कब वजूद तेरा उठ कर कहेगा
अब बता भी दो
अब बता भी दो
कब तू जिस्म से उठ कर भी जानी जायेगी
कब दोगलेपन का चस्मा उतरेगा
दुनिया में कब तेरी हस्ती भी मानी जायेगी
अब बता भी दो
~ भावार्थ ~
Happy Women's Day
8/03/2014
No comments:
Post a Comment