जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
दिया दिल का बुझाते और जलाते चले गए
हो गयी वफ़ा से बसर रात रिश्तों की
ख़ुशी लबो पे गम आँखों में छुपाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हर एक आह मेरी गूंजी मगर तन्हाई में
हमसफ़र को दर्द के साए से बचाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
मेरे अपनों का वजूद भी साए सा निकला
अँधेरे में एक एक कर छोड़ कर जाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हम को तो बस पाक वफ़ा की तलाश थी
अजनबी को इसी वास्ते हमसफ़र बनाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हर शख्श बस इसी नूर-इ-इलाही से रोशन है
यही समझ के सबको गले लगाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
मुझे नहीं मालूम क्या है मजहबो का सबब
बस खुद को हर किसी के काम का बनाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
भावार्थ
दिया दिल का बुझाते और जलाते चले गए
हो गयी वफ़ा से बसर रात रिश्तों की
ख़ुशी लबो पे गम आँखों में छुपाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हर एक आह मेरी गूंजी मगर तन्हाई में
हमसफ़र को दर्द के साए से बचाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
मेरे अपनों का वजूद भी साए सा निकला
अँधेरे में एक एक कर छोड़ कर जाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हम को तो बस पाक वफ़ा की तलाश थी
अजनबी को इसी वास्ते हमसफ़र बनाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
हर शख्श बस इसी नूर-इ-इलाही से रोशन है
यही समझ के सबको गले लगाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
मुझे नहीं मालूम क्या है मजहबो का सबब
बस खुद को हर किसी के काम का बनाते चले गए
जिंदगी के फैसलों को हम निभाते चले गए
भावार्थ
No comments:
Post a Comment