मेरा करदे बेडा पार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
पांच भूत से बनी ये काया
इस काया में बसी है माया
माया ने ये जाल बिछाया
मुझे माया से कर दे पार ओ कान्हा
मेरा करदे बेडा पार ओ कान्हा
जित देखूं तित तुझको पाऊँ
हिरदे बिच में तुझको बसाऊँ
तुझको बिसरूं तो मर जाऊं
ऐसा करदे तू उद्धार ओ कन्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
एक जोत से सब दीपक जलते
एक नाम से सब जीव है पलते
एक सांचे में सब तन ये ढलते
मुझे खुद में कर इकसार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
अहम् के मारे क्रोध है उपजा
क्रोध के मारे विष है उपजा
विष के मारे दैत्य है उपजा
इस दैत्य को दे तू मार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
मेरा करदे बेडा पार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
पांच भूत से बनी ये काया
इस काया में बसी है माया
माया ने ये जाल बिछाया
मुझे माया से कर दे पार ओ कान्हा
मेरा करदे बेडा पार ओ कान्हा
जित देखूं तित तुझको पाऊँ
हिरदे बिच में तुझको बसाऊँ
तुझको बिसरूं तो मर जाऊं
ऐसा करदे तू उद्धार ओ कन्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
एक जोत से सब दीपक जलते
एक नाम से सब जीव है पलते
एक सांचे में सब तन ये ढलते
मुझे खुद में कर इकसार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
अहम् के मारे क्रोध है उपजा
क्रोध के मारे विष है उपजा
विष के मारे दैत्य है उपजा
इस दैत्य को दे तू मार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
मेरा करदे बेडा पार ओ कान्हा
मुझे भाये नहीं संसार ओ कान्हा
भावार्थ
२८ अगस्त २०१३ , जन्माष्टमी, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र ( जीवन परिवर्तन की गुहार)
No comments:
Post a Comment