बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
हम तेरी जुस्तजू में जिए जा रहे हैं
तल्खियां जिगर की आँखों में है भरीं
मुस्करा कर इन्हें हम छुपाये जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
हमको मालूम है हमसफ़र है बेवफा
साथ फिर भी हम निभाए जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
चराग ये बुझा गयी वक़्त की आँधियाँ
न जाने कहाँ है अब किधर जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
लौट आयगा वो जो हो मेरा नसीब
बस यही सोच कर हम जिए जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
हम तेरी जुस्तजू में जिए जा रहे हैं
भावर्थ
हम तेरी जुस्तजू में जिए जा रहे हैं
तल्खियां जिगर की आँखों में है भरीं
मुस्करा कर इन्हें हम छुपाये जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
हमको मालूम है हमसफ़र है बेवफा
साथ फिर भी हम निभाए जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
चराग ये बुझा गयी वक़्त की आँधियाँ
न जाने कहाँ है अब किधर जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
लौट आयगा वो जो हो मेरा नसीब
बस यही सोच कर हम जिए जा रहे हैं
बेपनाह मोहब्बत किये जा रहे हैं
हम तेरी जुस्तजू में जिए जा रहे हैं
भावर्थ
७/९/२०१६
2 comments:
Touching
Good one
Ratna
Touching
Good one
Ratna
Post a Comment