तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए .... जिंदगी
साँसों में तू हर शय में तू
तुझसे है मेरा वजूद
हर शाम में हर एक नाम में
बस एक तू है मौजूद
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए .... जिंदगी
तेरी तड़प है रात दिन
तेरा ही है आसरा
तेरे बिना न दूजा कोईं
करदे नज़र तू ज़रा
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए .... जिंदगी
न कोई चाह है न कोई खाब है
बस तेरी ही है आरजू
मुझको तू कर खुद में फनाह
मैं हो जाऊं बस तू ही तू
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए .... जिंदगी
भावार्थ
१६/०८/२०१६
No comments:
Post a Comment