Monday, July 27, 2015

~ डॉ अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि ~

खुदा की  इबादत को अनाद शंख  दे गए तुम 
पाक आयतों में भी गीता का अंश  दे गए तुम 
जिस देश में आग लगाने पे तुले हैं  लोग वहां    
देशप्रेम की अलख "आग को पंख" दे गए तुम

भावार्थ

~ डॉ अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि ~
२७/०७/२०१५


No comments: