Sunday, June 22, 2014

बेवफाई भी उसी से और कशिश भी उसी से है

जहाँ में रौशनी जिससे  तपिश भी उसी से है
बे-इन्तहा ख़ुशी जिससे खलिश भी उसी से है
अजीब सी है मोहब्बत की दास्ताँ सदियों से
बेवफाई भी उसी से और कशिश भी उसी से है

भावार्थ



No comments: