हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
माँ का तो संसार है बच्चा
पर हर बच्चे का संसार पिता है
बचपन की नांदनी मांफ करे
लड़कपन के दोष छांटें वो
बढ़ती उम्र के बढ़ते दर्द
इक सच्चे दोस्त की तरह बांटे वो
कुछ इस तरह का फनकार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
बच्चा माटी तो बनकर कुम्हार
अपने अंश को साँचे में ढाले वो
धुप चढ़े तो बनकर वृक्ष
हमको निर्मल छाया में पाले वो
कुछ इस तरह का चमत्कार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
हर रोज तुम्हारे हाल जो पोछे
पर अपना दर्द न बताये वो
हमारे अधिकार का बोझ वो ढोता
पर अपना अधिकार न जताये वो
कुछ इस हद तक खुद्दार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
माँ का तो संसार है बच्चा
पर हर बच्चे का संसार पिता है
बचपन की नांदनी मांफ करे
लड़कपन के दोष छांटें वो
बढ़ती उम्र के बढ़ते दर्द
इक सच्चे दोस्त की तरह बांटे वो
कुछ इस तरह का फनकार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
बच्चा माटी तो बनकर कुम्हार
अपने अंश को साँचे में ढाले वो
धुप चढ़े तो बनकर वृक्ष
हमको निर्मल छाया में पाले वो
कुछ इस तरह का चमत्कार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
हर रोज तुम्हारे हाल जो पोछे
पर अपना दर्द न बताये वो
हमारे अधिकार का बोझ वो ढोता
पर अपना अधिकार न जताये वो
कुछ इस हद तक खुद्दार पिता है
हर जीवन का आधार पिता है
शक्ति सा निराकार पिता है
भावार्थ
Happy Father's Day !!!
No comments:
Post a Comment