भीड़ से नहीं संग सी तन्हाई से डरा हूँ
जब भी मरा हूँ तेरी जुदाई से मरा हूँ
जो हद है समंदर की किनारों के बीच
उस हद तक मैं तेरी रुस्वाई से भरा हूँ
..........
पंख तोड़ के खुद के मैना ने ख़ुदकुशी की
बोलने का करतब दिखाने की खातिर
आज फिर एक तोता पिंजरे में कैद हुआ.....
……
मोहब्बत हो तो जनाजे और कब्र जैसी
दुल्हन सी सजा के लाती है दुनिया इसे
और छोड़ जाती है उस महबूब के आगोश में
.......
गरीब हो क्यों ईमान लिए फिरते हो
तोल भी दो तुम अपने जमीर को
पीतल को कौन सुनार खरीदेगा
बेच तो जाकर इसे किसी अमीर को
जब भी मरा हूँ तेरी जुदाई से मरा हूँ
जो हद है समंदर की किनारों के बीच
उस हद तक मैं तेरी रुस्वाई से भरा हूँ
..........
पंख तोड़ के खुद के मैना ने ख़ुदकुशी की
बोलने का करतब दिखाने की खातिर
आज फिर एक तोता पिंजरे में कैद हुआ.....
……
मोहब्बत हो तो जनाजे और कब्र जैसी
दुल्हन सी सजा के लाती है दुनिया इसे
और छोड़ जाती है उस महबूब के आगोश में
.......
गरीब हो क्यों ईमान लिए फिरते हो
तोल भी दो तुम अपने जमीर को
पीतल को कौन सुनार खरीदेगा
बेच तो जाकर इसे किसी अमीर को
……
न रंग, न किताब, न किसी रुत में था
न काबा में समाया न किसी बुत में था
हिरन सी बैचैन रही मेरी शख्शियत
खुदा जो था जैसा था मुझी खुद में था
-------
न रंग, न किताब, न किसी रुत में था
न काबा में समाया न किसी बुत में था
हिरन सी बैचैन रही मेरी शख्शियत
खुदा जो था जैसा था मुझी खुद में था
-------
भावार्थ
No comments:
Post a Comment