मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
ज्यादती खुद मैं अपने साथ करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
भीड़ से लेकर पहड़ो की तन्हाई तक
सुकूँ की खायिश मैं दिन रात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
लत गर हद में रहे फिर भी बेहतर है
रोज हद के पार मैं अपने हालात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
मेरा हमदम भी बस एक बात पे है खफा
मैं बावरा भी रोज वही बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
जो था वो सब लत में मैंने बेच दिया
अब नीलम मैं अपने जज्बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
जुस्तजू जिंदगी की भला मैं कसी करूँ
जब भी करता हूँ मैं मरने की बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
भावार्थ
ज्यादती खुद मैं अपने साथ करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
भीड़ से लेकर पहड़ो की तन्हाई तक
सुकूँ की खायिश मैं दिन रात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
लत गर हद में रहे फिर भी बेहतर है
रोज हद के पार मैं अपने हालात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
मेरा हमदम भी बस एक बात पे है खफा
मैं बावरा भी रोज वही बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
जो था वो सब लत में मैंने बेच दिया
अब नीलम मैं अपने जज्बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
जुस्तजू जिंदगी की भला मैं कसी करूँ
जब भी करता हूँ मैं मरने की बात करता हूँ
मौत अपनी मैं अपने हाथ करता हूँ
भावार्थ