एहसासों के कारवां कुछ अल्फाजो पे सिमेटने चला हूँ। हर दर्द, हर खुशी, हर खाब को कुछ हर्फ़ में बदलने चला हूँ। न जाने कौन सी हसरत है इस मुन्तजिर भावार्थ को।अनकहे अनगिनत अरमानो को अपनी कलम से लिखने चला हूँ.....
Sunday, December 31, 2017
Sunday, October 22, 2017
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
ध्यान दीप जलता रहे
और गुरु का रहे सनेह
रौशन हो परम आत्मा
तो सिद्ध हो जाए ये देह
भावार्थ
१९/१०/२०१७
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
और गुरु का रहे सनेह
रौशन हो परम आत्मा
तो सिद्ध हो जाए ये देह
भावार्थ
१९/१०/२०१७
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Sunday, September 17, 2017
जो तू गुमान लिए फिरता है कि तेरा हुनर है
जो तू गुमान लिए फिरता है कि तेरा हुनर है
वो असल में पुरखों की दुआओं का असर है
तेरी रफ़्तार जो बढ़ गयी जिंदगी के रास्ते पे
ढलान मिल गयी रास्ते पे तेरे गुरु की नज़र है
भावार्थ
Tuesday, August 15, 2017
Sunday, July 9, 2017
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
गुरु-वंदना !!!
जो वक़्त की सत्ता का देते ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
हर शब्द ही उनका अगाध है
ज्यूं गूंजे अलख अनाद है
ज्ञान को मिलते जिनसे आयाम
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
उनकी निगाह में हैं सब एक
पृथ्वी के ये जीव जंतु अनेक
जिनसे प्रसारित है योग का ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
शिव की कृपा से बाबाजी आये
हनुमत को जो नित दिन ध्यायें
वंदनीय है जिनसे शमशान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
जो वक़्त की सत्ता का देते ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
जो वक़्त की सत्ता का देते ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
हर शब्द ही उनका अगाध है
ज्यूं गूंजे अलख अनाद है
ज्ञान को मिलते जिनसे आयाम
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
उनकी निगाह में हैं सब एक
पृथ्वी के ये जीव जंतु अनेक
जिनसे प्रसारित है योग का ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
शिव की कृपा से बाबाजी आये
हनुमत को जो नित दिन ध्यायें
वंदनीय है जिनसे शमशान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
जो वक़्त की सत्ता का देते ज्ञान
ऐसे गुरु को मैं करता प्रणाम
भावार्थ
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
०९.०७.२०१७
Friday, January 20, 2017
माया मन आकाश है थाह नहीं है कोय
माया मन आकाश है थाह नहीं है कोय
मैं मरे तो माया मिटे बंधन रहे न कोय
भावार्थ
१८/११/२०१६
मैं मरे तो माया मिटे बंधन रहे न कोय
भावार्थ
१८/११/२०१६
Subscribe to:
Posts (Atom)