एक जूनून सा सवार रखना
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
बड़े फितूर हैं इस जेहेन में
बेढंगे से मिज़ाज़ हैं इसके
पग जरा समझ कर रखना
इस रस्ते पे चलने को दोस्तों
मंजिल तक पहुंचना है तो ...
एक जूनून सा सवार रखना
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
लौट लौट कर अँधेरा आएगा
तेरा हौसला भी तुझे डराएगा
फ़िक्र सिर्फ उस "एक" कि रख
इस भवर से तरने को दोस्तों
दर्द से उबरना है तो
एक जूनून सा सवार रखना
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
भावार्थ
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
बड़े फितूर हैं इस जेहेन में
बेढंगे से मिज़ाज़ हैं इसके
पग जरा समझ कर रखना
इस रस्ते पे चलने को दोस्तों
मंजिल तक पहुंचना है तो ...
एक जूनून सा सवार रखना
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
लौट लौट कर अँधेरा आएगा
तेरा हौसला भी तुझे डराएगा
फ़िक्र सिर्फ उस "एक" कि रख
इस भवर से तरने को दोस्तों
दर्द से उबरना है तो
एक जूनून सा सवार रखना
खुद से लड़ने का दोस्तों
गर सम्भलना है तो ...
भावार्थ
No comments:
Post a Comment