खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
उमड़ पड़े दरिया तो यहाँ दर्द बहे
फट पड़े ये धरती तो यहाँ दर्द रहे
महफूज़ सूरत नहीं नज़र में यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
लाश नहीं यहाँ तो खाब दफ़न हैं
धरा सेज और आसमाँ कफ़न हैं
इन्सां को गिद्ध हैं नोचें फिरते यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
रूह बेचैन जिस्म में बेकरारी है
उम्र हमने इस तरह गुज़ारी है
जिंदगी मौत में है क्या फर्क यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
भावार्थ
२५/०४/२०१४
नेपाल त्रासदी को समर्पित…
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
उमड़ पड़े दरिया तो यहाँ दर्द बहे
फट पड़े ये धरती तो यहाँ दर्द रहे
महफूज़ सूरत नहीं नज़र में यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
लाश नहीं यहाँ तो खाब दफ़न हैं
धरा सेज और आसमाँ कफ़न हैं
इन्सां को गिद्ध हैं नोचें फिरते यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
रूह बेचैन जिस्म में बेकरारी है
उम्र हमने इस तरह गुज़ारी है
जिंदगी मौत में है क्या फर्क यहाँ
खौफ में जीते है दर्द में मरते यहां
अजब सी है ये जिंदगी की दास्ताँ
भावार्थ
२५/०४/२०१४
नेपाल त्रासदी को समर्पित…
No comments:
Post a Comment