Sunday, April 13, 2014

होश की चारदीवारी !!!

होश की चारदीवारी !!!

दुनिया के खेत के बीचोंबीच
जहाँ मेरे देश की सरहद की पगडण्डी है
उसी देश में मेरे होश की चारदीवारी है
उसमें मेरे नाम का बुजुर्ग दरवाज़ा है
सिर्फ एक लकड़ी का दरवाज़ा
उसपे मेरे मजहब की साँकर है
उसे खोल कर जरा भीतर झाँकोगे
तो उसमें मेरी सोच  का कच्चा आँगन है
बीचों बीच जिसमें श्रद्धा की तुलसी लगी है
वहीँ कौन में कलम टूटे लोटे  की तरह पड़ी है
सोच की बाल्टी जो जेहेन के कुँए पे लटकी है
जब भी डुबकी लगाती है तो निकाल लाती है
अधबुने फीके से पानी से कुछ ख्याल
दुसरे कोने में हर्फ़ का गुड भी है
जब भी मन करता है तो लोटा उठाता हूँ
बाल्टी से पानी और कौने से  गुड मिला कर
बना लेता हूँ कभी शायरी तो कभी ग़ज़ल का शरबत
गम से नमकीन जिंदगी में मिठास गर है तो बस यही
खुद का शुक्र है महफूज़ है इस उम्र तक  …
मेरी होश की चारदीवारी  … मेरी शख्शियत

~ भावार्थ ~







Sunday, April 6, 2014

मृग तृष्णा मिटाये न मिटे

मृग   तृष्णा  मिटाये  न    मिटे
मृग   तृष्णा  मिटाये  न    मिटे

बोध कि गगरी आधी है
कर्म कि गठरी लादी है
बदरी अजान की छटाये  न छटे
मृग   तृष्णा  मिटाये   न   मिटे

अहम् का बिछुआ काटें है
अविनाशी से हमको बांटे हैं
माया   की   धुंध   हटाये  न  हटे
मृग   तृष्णा  मिटाये  न    मिटे

तू दीपक और सब है अँधेरा
तू आनंद  सब  दर्द बसेरा
आसक्ति   ये   घटाए  न   घटे
मृग   तृष्णा  मिटाये  न    मिटे

ज्यूँ कांच भुवन आकाश बसाया
त्यूँ सचिदानंद त्रि-शरीर समाया
वही सत   नाम   रटाये  न  रटे
मृग   तृष्णा  मिटाये  न    मिटे

~ भावार्थ ~

Tuesday, April 1, 2014

जियो तो ऐसे जियो कि

जियो तो ऐसे जियो कि

बच्चे तुम्हारे साथ खिलखिलाने आयें
बात अपनी दुनिया की तुम्हें बताने आयें

तुम्हारे  दर से कभी कोई भूखा न जाए
गैर भी खुद को अपनों सा सरीका पाये

जियो तो ऐसे जियो कि

बिना मतलब के भी दोस्त मिलकर जाएँ
बीते हुए कल कि यादों पे खुलके हंसकर जाएँ

तुम्हारा हाथ खाली  हो फिरभी  दिल भरा हो
दिए जाने का जज्बा भीतर कभी  न मरा हो

जियो तो ऐसे जियो कि

तुम्हारी बात से अपनों को कोई गम न हो
तुम्हारी वजह से  आँख कोई भी नम न हो

गर तुम्हें दर्द हो तुम्हें तो हज़ारों दुआएं उठें
अकेले निकलों जो कभी तो साथ को राहें उठें

जियो तो ऐसे जियो कि

तुम्हारे  जाने पर अपने आसूं बहाएं
ख़ाक पे आकर अनजान भी दुआ देजाए

तेरे जाने पे लोग कहें क्या खूब जिया था
इसने जिंदगी को नहीं जिंदगी ने इसको जिया था

~ भावार्थ ~