Thursday, February 28, 2013

कुछ और बात है तेरे नज़र आने से

कुछ और बात है तेरे नज़र आने से
कुछ और बात है तेरे नज़र आने से

गम शुदा है यु तो जर्रा जर्रा
कुछ और बात है तेरे मुस्कुराने से
कुछ और बात है तेरे आने से

बुझ गया वफ़ा का अलाव भी
कुछ और बात है तेरे इश्क निभाने से
कुछ और बात है तेरे नज़र आने से


कुछ और बात है तेरे नकार आने से
कुछ और बात है तेरे नज़र आने से

भावार्थ