Monday, December 22, 2014

पहले तो न थी

मोहब्बत हवाओं में इतनी पहले तो न थी
मदहोशी फ़िज़ाओं में इतनी पहले तो न थी
तुम्हारे बिन कितनी अधूरी थी  मैं अब पता चला
अहमियत किसी शख्श की  इतनी पहले तो न थी

भावार्थ




Wednesday, December 17, 2014

दो साल की जीनत

दो साल की जीनत
सुबह स्कूल जाने उठती न थी
अम्मी ने जिद कर उसे
गोद में भर के उठा ही लिया
नहलाया और सजाया
नज़र से बचने को  टीका भी लगाया
पानी की बोतल गले में
किताबों का बैग पीठ पे
सर पे स्कार्फ उढ़ाकर
भेज दिया जीनत को स्कूल
अब्बू मुझे गुड़िया लाना शाम को
इसी जिद के आसरे वो दहलीज़ से गयी
हाथ हिला कर उसने "खुदा हाफ़िज़" कहा था

दो साल की जीनत
तो कुछ बोलती नहीं है
अब्बू की गोद में
इतनी खामोश वो कभी न रही थी
मेरी तितली जीनत
न उसकी बोतल थी
न वो बैग और न वो लाल स्कार्फ
ये सो रही है क्या मैंने पुछा
आंसू आँखों के गले तक भर चुके थे
अब्बू बोले ये अब न उठेगी
हमारी जीनत अब कभी न उठेगी 
अब कौन अब्बू से जिद करेगा 
गुड़िया तो ले आये अब्बू 
मगर खेलने को 'गुड़िया' नहीं रही
मेरी दो साल की जीनत नहीं रही
खुदा भी "हाफ़िज़" न रख पाया "परी" को
दहशत और खौफ का शिकार बन गयी
दो साल की जीनत

भावार्थ

१६/१२/२०१४
पेशावर स्कूल के बच्चो को समर्पित 

Sunday, December 7, 2014

खुद के आने बाने में मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया
जाने अनजाने में ही मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया

लहू का जूनून तो नसों में पुरजोर था
जेहेन के बहकावे में मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया

ठहर जाता था में उसके आगाह पे
खुद की सुनी एकबार तो मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया

मुझे मालूम है दुनिया तो बस एकखाब है
जो माना इसे सच मैंने तो मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया

हाथ उसका हाथ में  ले चलता रहा
छोड़ा जो वो साथ तो मैं फंस गया

खुद के आने बाने में मैं फंस गया
जाने अनजाने में ही मैं फंस गया

भावार्थ

Monday, December 1, 2014

जिंदगी कैसे भला तुझे बुलाएं हम

जिंदगी कैसे भला तुझे  बुलाएं हम
तू जो आये तो जरा मुस्कुराये हम

कल आज और कल का जो चरखा है
कैसे इसमें से तुझे बुन के लाएं हम

जिंदगी कैसे भला तुझे बुलाएं हम

बस लहू  का बहना भी कोई जीना है
इश्क़ को सांस अपनी जो नबना पाएं हम

जिंदगी कैसे भला तुझे बुलाएं हम

जो मोहब्बत है सफर तो वफ़ा हमदम है
बेवफाई से बता मंजिल कैसे पाये हम

जिंदगी कैसे भला तुझे बुलाएं हम

तेरा अक्स शायद मुझमें कहीं महफूज है
तेरी खातिर आईने से  नज़र आएं हम

जिंदगी कैसे भला तुझे बुलाएं हम

जिंदगी कैसे भला तुझे  बुलाएं हम
तू जो आये तो जरा मुस्कुराये हम

~  भावार्थ ~